वर्ष 2020 और 2021 बॉलीवुड के लिए बहुत खराब रहा। कोरोना के कारण फिल्म व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा। सिनेमाघरों से कलेक्शन बहुत कम रहे। उम्मीद की जानी चाहिए कि 2022 बॉलीवुड के लिए सुखद रहेगा। इस वर्ष कई बड़ी फिल्में रिलीज होना है जिनका करोड़ों रुपये का बजट है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ सहित कई सितारों की बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी। आइए जानते हैं इन सितारों की कौन सी फिल्में कब रिलीज होंगी।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार सबसे तेज और सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं। उनकी 6 फिल्में इस वर्ष नजर आ सकती हैं जिसमें से 4 की तो रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी हैं।
* पृथ्वीराज - 21 जनवरी
* बच्चन पांडे - 4 मार्च
* रक्षा बंधन - 12 अगस्त
* राम सेतु - 24 अक्टोबर
* मिशन सिंड्रेला - इस साल रिलीज होने की संभावना
* ओएमजी 2 - इस साल रिलीज होने की संभावना
अजय देवगन
अजय देवगन की 3 फिल्में रिलीज होंगी और तीनों ही बड़े बजट की है। रनवे 24 का उन्होंने डायरेक्शन भी किया है। मैदान फुटबॉल पर आधारित है तो थैंक गॉड कॉमेडी से भरपूर। इसके अलावा आरआरआर में भी अजय छोटे रोल में दिखाई देंगे।
* रनवे 24 - 29 अप्रैल
* मैदान - 3 जून
* थैंक गॉड - 29 जुलाई
आमिर खान
आमिर खान पिछले दो-तीन वर्षों से अपनी बड़े बजट की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को पूरा करने में लगे हुए हैं। यह फिल्म अब जाकर पूरी हुई है और 2022 की रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है।
* लाल सिंह चड्ढा - 14 अप्रैल
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की दो बड़ी फिल्में हैं। जयेश भाई बन कर वे कॉमेडी करने वाले हैं जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। वहीं रोहित शेट्टी के साथ उनकी दूसरी फिल्म सर्कस भी कॉमेडी है जिसमें वे डबल रोल में दिखाई देंगे।
* जयेश भाई जोरदार - 18 मार्च
* सर्कस - 15 जुलाई
रणबीर कपूर
संजू के बाद से रणबीर कपूर की कोई फिल्म बिग स्क्रीन पर नहीं आई है। पिछले तीन-चार साल से वे ब्रह्मास्त्र में ही व्यस्त रहे हैं जिसका बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है। रणबीर की इस साल दो फिल्में आएंगी।
* शमशेरा - 18 मार्च
* ब्रह्मास्त्र - 9 सितंबर
टाइगर श्रॉफ
टाइगर की भी दो फिल्में नजर आएंगी। हीरोपंती और गणपत। गणपत में टाइगर का अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
* हीरोपंती 2 - 29 अप्रैल
* गणपत - 23 दिसम्बर
वरुण धवन
वरुण धवन पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से बाहर है। संभव है उनकी रिलीज होने वाली दो फिल्में उन्हें फिर रेस में ले आए।
* जुग जुग जियो - 24 जून
* भेड़िया - 25 नवंबर
शाहरुख खान
जीरो के बाद फिर से हीरो बनने की जुगत में लगे शाहरुख की पठान रिलीज हो सकती है। रिलीज डेट फिलहाल अनाउंस नहीं हुई है।
* पठान- इस वर्ष रिलीज होने की संभावना
सलमान खान
यूं तो सलमान खान को लेकर कई फिल्में अनाउंस हुई हैं, लेकिन टाइगर 3 में ही वे जी-जान से जुटे हैं। संभव है कि इस साल यह फिल्म देखने को मिले।
* टाइगर 3 - 2022 में रिलीज होने की संभावना
रितिक रोशन
रितिक रोशन विक्रम वेधा के रीमेक में सैप अली खान के साथ काम कर रहे हैं। यह उनकी 2022 में रिलीज होने वाली एकमात्र फिल्म है।
* विक्रम वेधा रीमेक - 30 सितंबर
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम एक्शन मोड में नजर आएंगे। उनकी दो एक्शन मूवी रिलीज होने वाली है।
* अटैक - 28 जनवरी
* एक विलन रिटर्न्स - 8 जुलाई
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की दो फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। संभव है कि 2022 में उनकी कुछ और फिल्में रिलीज हों।
* भूलभुलैया 2 - 25 मार्च
* शहजादा - 4 नवंबर
साउथ धमाका
दक्षिण भारतीय फिल्में बड़े पैमाने पर बनाई जा रही हैं और कुछ बड़े बजट और सितारों वाली फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
* आरआरआर - 7 जनवरी
* राधेश्याम - 14 जनवरी
* केजीएफ चैप्टर 2 - 14 अप्रैल
* आदिपुरुष - 11 अगस्त
* लाइगर - 25 अगस्त
हीरोइन भी पीछे नहीं
भले ही बॉलीवुड में हीरोगिरी ज्यादा चलती हो, लेकिन हीरोइनें भी अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराती रहती है। तापसी, कंगना, आलिया की कुछ ऐसी फिल्में सामने आने वाली हैं जिसमें वे ही छाई हुई हैं।
* शाबाश मिठू - 4 फरवरी
* गंगूबाई काठियावाडी - 18 फरवरी
* धाकड़ - 8 अप्रैल
* तेजस - 5 अक्टोबर
इन फिल्मों के अलावा विक्की कौशल की गोविंदा नाम मेरा (10 जून), राजकुमार राव की बधाई दो (4 फरवरी), आयुष्मान खुराना की (अनेक 31 मार्च) को रिलीज होने वाली हैं।
हॉलीवुड धमाका
हॉलीवुड मूवी भी भारत में अच्छा व्यवसाय करने लगी है। दर्शकों को इन फिल्मों का इंतजार रहता है। कुछ फिल्मों की रिलीज डेट सामने अ ाई हैं।
* द बैटमैन - 4 मार्च
* डॉक्टर स्ट्रैंज - 6 मई
* जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन - 10 जून
* मिशन इम्पॉसिबल 7 - 30 सितंबर
* ब्लैक पेंथर वकांडा फॉरएवर - 11 नवंबर