सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. the white tiger actress priyanka chopra reaction on delhi pollution share post on social media
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2019 (11:12 IST)

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर प्रियंका चोपड़ा ने जताई चिंता, मास्क पहने तस्वीर शेयर कर कही यह बात

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर प्रियंका चोपड़ा ने जताई चिंता, मास्क पहने तस्वीर शेयर कर कही यह बात | the white tiger actress priyanka chopra reaction on delhi pollution share post on social media
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं। जहां प्रदुषण की समस्या चरम पर हैं। दिल्ली में फैले स्मॉग के कारण हालात ये हैं कि अब घरों से बाहर निकलने पर अधिकतर लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।


दिल्ली में बढ़ते इस प्रदूषण को लेकर आम जनता और सरकार के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी काफी चिंतिंत हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी दिल्ली में बढ़ रहे इस प्रदूषण पर अपना रिएक्शन दिया है। 
 
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं। प्रियंका ने प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग के दिन। अभी यहां शूटिंग करना बहुत कठिन है।
 
मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां रह कैसे रहे हैं। शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है। गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें। सभी लोग अपना ध्यान रखें।
 
बीते दिन दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स दिन में एक हज़ार और नोएडा, गाजियाबाद में डेढ़ हजार तक पहुंच गया। हालांकि शाम होते होते थोड़ी हवा चलने से इसमें गिरावट आई लेकिन हवा का स्तर खतरनाक बना ही रहा।
ये भी पढ़ें
पति विराट कोहली का बर्थडे सेलिब्रेट करने भूटान पहुंचीं अनुष्का शर्मा, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें