क्या खाली हो जाएगी गोकुलधाम सोसायटी?  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  पानी अभी तक गोकुलधाम सोसाइटी में नहीं आया है। सभी तंग हो गए हैं और अंत में सब मिल कर निर्णय लेते हैं कि जब तक पानी नहीं आता, तब तक सभी अपने-अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या होटल में रहने जाएंगे। 
				  																	
									  
	 
	जेठालाल का परिवार उसके पिताजी के एक मित्र के यहां जाने का निश्चय करता है। वहीं बबीता और अय्यर होटल में रहने का प्लान बनाते हैं। सभी सामान पैक करते हैं और बारिश होने लगती है। मस्ती का टाइम है और सभी बारिश में नाचने लगते हैं। 
				  
	 
	क्या होगा अब? बारिश का मतलब ये तो नहीं है कि पाइपलाइन में पानी आ जाएगा? कब वापस आएंगे गोकुलधाम के निवासी? क्या पाइपलाइन इस बारिश में ठीक हो पाएगी? 
				  						
						
																							
									  
	 
	इन प्रश्नों के जवाब मिलेंगे हमें लोकप्रिय धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में।