शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanhaji exceeds expectations and posts healthy total on Day 1 at Box office
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2020 (12:10 IST)

दोपहर से बढ़ी तान्हाजी द अनसंग वॉरियर के शो में भीड़, पहले दिन का कलेक्शन 15.10 करोड़

तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
10 जनवरी को तीन फिल्में आमने-सामने रिलीज हुईं। दरबार (9 जनवरी), छपाक और तान्हाजी द अनसंग वॉरियर में मुकाबला शुरू हुआ। अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी ने सुबह के शो में धीमी शुरुआत ली। ज्यादा दर्शक मल्टीप्लेक्सेस में नजर नहीं आए जिससे बॉलीवुड वाले चिंतित हो गए, लेकिन दोपहर से दर्शकों की संख्या बढ़ी। 
 
फिल्म ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि उम्मीद से यह थोड़ा कम है, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन इसकी भरपाई हो सकती है। 
 
फिल्म ने अपेक्षा के अनुरूप महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन किया है और यहां पर कलेक्शन जोरदार रहे हैं। निज़ाम सर्किट में भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा है। 
 
दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर सकारात्मक है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म वीकेंड पर बढ़िया बिज़नेस करेगी। 
 
फिल्म को वीकडेज़ में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि बजट बहुत ज्यादा है। फिल्म सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा लागत में तैयार हुई है इसलिए पूरा सप्ताह फिल्म को अच्छे कलेक्शन अर्जित करना होंगे।