रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamil cinema pebbles wins best film at rotterdam international film festival
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (16:42 IST)

तमिल सिनेमा 'पेबल्स' ने जीता रोटरडैम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

Tamil Cinema
भारतीय फिल्म 'पेबल्स' को 50वें रोटरडैम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘टाइगर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। तमिल भाषा की इस फिल्म का निर्देशन विनोदराज पी एस ने किया है।

 
फिल्म की कहानी एक शराबी पति के इर्दगिर्द घूमती है। उससे तंग आकर उसकी पत्नी भाग जाती है जिसके बाद उसका पति अपने बेटे के साथ पत्नी को ढूंढने और वापस लाने के लिए निकल पड़ता है।
 
रोटरडैम फिल्म महोत्सव (आईएफएफआर) ने ट्वीट किया, आईएफएफआर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार टाइगर अवार्ड विनोदराज पी एस की पेबल्स को दिया जाता है।
 
यह पुरस्कार मिलने पर विनोदराज ने भावुक होकर निर्णायक मंडल को धन्यवाद दिया। ‘टाइगर अवार्ड’ के तहत 40,000 यूरो नकद दिया जाता है और यह राशि विजेता फिल्म के निर्माता और निर्देशक के बीच बांटी जाती है।
ये भी पढ़ें
अद्वैत चंदन के साथ दिन-रात 'लाल सिंह चड्ढा' पर काम कर रहे आमिर खान, फोन भी किया बंद