मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu writes post for amrita singh sara ali khan reaction
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2020 (13:25 IST)

तापसी पन्नू ने की अमृता सिंह की जमकर तारीफ, सारा अली खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

तापसी पन्नू ने की अमृता सिंह की जमकर तारीफ, सारा अली खान ने दिया ऐसा रिएक्शन - taapsee pannu writes post for amrita singh sara ali khan reaction
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह लगातार अपनी फिल्मों के सेट पर लिए गए थ्रोबैक फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा कर रही हैं। हाल ही तापसी ने अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह के साथ की गई फिल्म 'बदला' के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए तापनी ने अपनी को-स्टार अमृता सिंह की जमकर तारीफ की है। तापसी ने लिखा, ये फोटो तब क्लिक की गई थी जब बदला का इंटरवल सीक्वेंस शूट हो रहा था। ये अमृता सिंह के साथ मेरा पहला सीन था। मुझे नहीं पता ये मेरे अंदर की सरदारनी थी या फिर कुछ और, हम दोनों की बॉन्डिंग साथ में बेहतरीन रही।
 
उनको देखकर इतना अच्छा लगता था, वो हर सीन को ऐसे करती थीं जैसे पहली बार कर रही हों, डायरेक्टर की बात इतनी ध्यान से सुनती थीं कि मानों अपना बेस्ट देने वाली हैं। मैं उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहती थी, लेकिन वो अपनी भारी लाइन्स को याद करने में बिजी थीं, मैंने उन्हें डिस्टर्ब करना ठीक नहीं समझा।
 
तापसी पन्नू के इस पोस्ट पर अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने कहा, 'धन्यवाद तापसी, अम्मा ने तुम्हारे लिए बड़ा से हग भेजा है।' सारा अली खान ने यह पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
 
बता दें कि साल 2019 ‍में रिलीज हुई फिल्म 'बदला' को सुजोय घोष ने निर्देशित किया था। फिल्म में तापसी के अलावा अमिताभ बच्चन, अमृता सिंह, टोनी ल्यूक जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद का निधन, चेहरा देख ऋषि कपूर भी हो गए थे हैरान