गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. swara bhaskar supports nasseruddin shah statement on sushant singh rajput case
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (13:21 IST)

स्वरा भास्कर ने किया नसीरुद्दीन शाह का सपोर्ट, बोलीं- यह मानना होगा सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे

स्वरा भास्कर ने किया नसीरुद्दीन शाह का सपोर्ट, बोलीं- यह मानना होगा सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे - swara bhaskar supports nasseruddin shah statement on sushant singh rajput case
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में बहस छिड़ी हुई है। कंगना रनौट सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों के साथ भेदभाव, परिवारवाद को लेकर खुल कर बोल रही हैं वहीं कई लोग सुशांत की मौत का कारण डिप्रेशन बता रहे हैं।

 
इस बीच इस पूरे विवाद में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह शामिल हो गए हैं, जिसके बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उनका साथ दिया है। नसीरुद्दीन शाह का समर्थन करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा कि आखिर लोग इस बात का यकीन क्यों नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे। 
बता दे कि हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस तरह से सुशांत सिंह मामले की मीडिया कवरेज हो रही है, वह ठीक नहीं है, इस मामले की जांच को एजेंसियों के हाथ में छोड़ देना चाहिए। नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद स्वरा ने कहा कि मैं नसीर सर से पूरी तरह से सहमत हूं, मैं पिछले कई दिनों से यह कह रही हूं।
 
स्वरा ने कहा, आप मेरे सोशल मीडिया पर यह देख सकते हैं कि सुशांत मामले की मीडिया रिपोर्टिंग बेहद गलत है। जिस तरह से सोशल मीडिया और मीडिया हाउस ने सुशांत की मौत की अलग-अलग थ्योरी देनी शुरू की वह कतई ठीक नहीं है, यह सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच झूठ को परोस रहे हैं। मैंने एक आर्टिकल पढ़ा था, जिसमे किसी ने कहा था कि सुशांत अवसाद में नहीं दिखते थे, ये क्या थ्योरी है? आखिर में कोई अवसाद में है, ये कैसे दिख सकता है।
 
एक्ट्रेस ने कहा कि यदि कोई इंसान पॉपुलर है इसका मतलब ये नहीं कि वो उदास नहीं हो सकता, उसकी मानसिक स्थिति हमेशा बेहतर ही रहे।
 
बता दें कि 14 जून को सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर सुसाइड कर ली थीस इसके बाद से ही मामला गहराता नजर आ रहा है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर का इलाज करवा रहे थे मगर उनके परिवार के कुछ सदस्यों इस बात पर विश्वास करने में संकोच दिखाया है।