बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sussanne khan sister farah khan ali corona virus test negative
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (18:38 IST)

सुजैन खान की बहन फराह की कोरोना रिपोर्ट आई, ट्वीट कर बताया क्या रहा रिजल्ट

सुजैन खान की बहन फराह की कोरोना रिपोर्ट आई, ट्वीट कर बताया क्या रहा रिजल्ट - sussanne khan sister farah khan ali corona virus test negative
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस सेलिब्रिटी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अभिनेता संजय खान की बेटी और सुजैन खान की बहन फराह खान अली‍ का बीते दिनों कोरोना टेस्ट किया गया। फराह के स्टाफ का एक सदस्य कोरोना संक्रमित है जिसके बाद फराह के परिवार के लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया। 
 
फराह ने ट्वीट कर बताया कि टेस्ट का रिजल्ट क्या रहा। 
फराह खान अली ने ट्विटर के जरिए बताया कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। लेकिन 29 अप्रैल तक उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा। 
 
उन्होंने लिखा कि 'मेरा टेस्ट निगेटिव आया है इसके बावजूद 29 अप्रैल तक क्वारंटीन में रहूंगी। सुरक्षित रहिए। घर पर रहिए।'
 
 फराह ने आगे लिखा, 'आपको पता है कि कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने से अच्छा क्या है? मेरे बच्चों और घर के स्टाफ के चेहरे पर एक हंसी है जिसमें कोई डर नहीं है। 10 साल से मेरा स्टाफ मेरे साथ है। इन सभी के चेहरे देखना अतुल्य था।'
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा संग शादी पर अर्जुन कपूर बोले- हम करना भी चाहें, तो अभी कैसे होगी