'गाली से ताली तक', सुष्मिता सेन की 'ताली' का धमाकेदार टीजर रिलीज
web series taali teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के पास इस समय कई बेहतरीन प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इन्हीं में से एक प्रोजेक्ट है 'ताली'। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आने वाली हैं। बीते दिनों सुष्मिता ने इस सीरीज से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था।
वहीं अब वेब सीरीज 'ताली' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में सुष्मिता बेहद दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। टीजर की शुरुआत में सुष्मिता की आवाज सुनाई देती हैं जो खुद को इंट्रड्यूस करती हुई नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, 'नमस्कार मैं गौरी... कोई हिजड़ा कहता है तो कोई सोशल वर्कर, ये कहानी है इसी सफर की।'
टीजर में कई बेहतरीन डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'गाली से ताली तक के सफर की यह कहानी। पेश है भारत के तीसरे लिंग के लिए श्रीगौरी सावंत की लड़ाई की कहानी।' इसके साथ इस सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है।
यह सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है, जिसे दर्शक घर बैठे फ्री में देख सकते हैं। 'ताली' अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार के जरिए बनाई गई है। इसे रवि जाधव ने निर्देशित किया है। 'ताली' की कहानी क्षितिज पटवर्धन ने लिखी है।