शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajputs lawyer vikas singh came out in support of aryan khan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (14:37 IST)

आर्यन खान को मिला दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के वकील का सपोर्ट, बोले- ड्रग्स बरामद ही नहीं हुई है तो...

आर्यन खान को मिला दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के वकील का सपोर्ट, बोले- ड्रग्स बरामद ही नहीं हुई है तो... - sushant singh rajputs lawyer vikas singh came out in support of aryan khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में बुरी तरह फंस चुके हैं। बीते दिन आर्यन खान और अन्य आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

 
आर्यन खान के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स सामने आए हैं। वहीं अब दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह भी आर्यन के सपोर्ट में उतर आए हैं। 
 
वकील विकास सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा, नारकोटिक्स का कानून पूरी तरह से बरामदगी पर निर्भर करता है। अगर किसी शख्स के पास से ड्रग्स बरामद ही नहीं हुई है तो उसे कस्टडी में रखना कानून का उल्लंघन है। कानून इसी तरह का बना हुआ है। 
 
विकास सिंह ने कहा, ये तब और भी गंभीर हो जाता है। जब मौके पर कोई ड्रग्स तस्कर हो। बता दें कि आर्यन खान पर कोई रिकवरी या डायरेक्ट इसके कंज्पशन नहीं दिखी। 
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स एंगल में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को 2 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। रिया चक्रवर्ती और शौविक पर गांजा की खरीद-फरोख्त के आरोप लगे थे। 
 
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीसी की 8सी, 20बी, 27 और 35 की धारा में केस दर्ज किया गया है। आर्यन खान पर ड्रग्स खरीदने बेचने का आरोप है। इसके अलावा उनके पास से 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकिन और 21 ग्राम चरस बरामद की गई है। उनके पास से एमडीएमए की 22 गोलियां भी मिली है। आर्यन खान से 1.33 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
एनसीबी ऑफिस से जेल शिफ्ट हुए आर्यन खान, थोड़ी देर में जमानत याचिका पर आएगा फैसला