मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput was paying installment of his ex girlfriend flat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (17:32 IST)

रिया चक्रवर्ती के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ में थी एक और लड़की, भरते थे उसके फ्लैट की किस्त

Rhea Chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने रिया चक्रवर्ती को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के एक अकाउंट में 4.5 करोड़ की FD की गई थी जो दो ही दिन में तोड़ दी गई। इस बारे में ईडी रिया से और पूछताछ करेगी।

 
वहीं अब रिया के बाद सुशांत की एक और एक्स गर्लफ्रेंड का जिक्र आया है। ईडी की जांच में ये बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत एक फ्लैट की किश्त भरते थे, इस फ्लैट में उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड रहती हैं। हालांकि ये एक्स गर्लफ्रेंड कौन है इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
 
जिस फ्लैट के लिए ये किश्त भरी जा रही है और जिस अकाउंट से भरी जा रही है, उस अकाउंट में फिलहाल 35 लाख रूपए बताए जा रहे हैं। ईडी इन सारे तथ्यों की जांच कर रहा है। वहीं 26 नवंबर को सुशांत के खाते से 4.5 करोड़ की FD करवाई गई थी। 28 को ये FD तोड़ दी गई और दो अलग अलग 1-1 करोड़ की FD करवाई गई। यानि कि उस FD से ढाई करोड़ रूपये निकाल लिए गए। 
 
बता दें ‍कि सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। हालांकि, ईडी से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्हें सुशांत के खातों में 15 करोड़ रुपए नहीं मिले। जांच में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का मामला जरूर सामने आया है।