शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput sister shweta singh kirti shares childhood photo on rakshabandhan
Written By
Last Modified: रविवार, 22 अगस्त 2021 (10:26 IST)

रक्षाबंधन पर श्वेता सिंह कीर्ति को आई अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद, शेयर की अनदेखी तस्वीर

रक्षाबंधन पर श्वेता सिंह कीर्ति को आई अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद, शेयर की अनदेखी तस्वीर - sushant singh rajput sister shweta singh kirti shares childhood photo on rakshabandhan
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। भाई-बहन के इस त्योहार पर दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने भाई को याद किया है। श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने भाई सुशांत को याद करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

 
रक्षाबंधन पर श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई सुशांत के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन श्वेता के हाथों में हाथ डाले खड़े नजर आ रहे हैं। सुशांत कैमरे की ओर देखते हुए एक प्यारी सी स्माइल दे रहे हैं।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे। गुड़िया गुलशन।' यह पहली बार नहीं है जब श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया है। सुशांत के निधन के बाद से श्वेता अक्सर अपने भाई के साथ तस्वीर को शेयर करती रहती हैं और उन्हें याद करती हैं।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनके निधन के बाद से अभी तक सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। 
 
ये भी पढ़ें
कपड़ा कम है : दर्जी का यह चुटकुला हंसा हंसा कर थका देगा