बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput and sara ali khan starrer kedarnath trailer launch
Written By

उत्तराखंड की भयानक आपदा को दिखाता केदारनाथ का ट्रेलर

Sushant Singh Rajput
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और उनके फैंस को इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। 
 
फिल्म केदारनाथ की कहानी 2019 मे उत्तराखंड में आई बाढ़ पर आधारित है। फिल्म में एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया हैं। जिससे यह फिल्म विवादों में घिर गई है। इस फिल्म की कहानी को लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली बताकर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। 
 
केदारनाथ फिल्म का ट्रेलर दमदार है, इसमें सुशांत और सारा की नई जोड़ी कमाल की लग रही है। सुशांत इस फिल्म में पहाड़ी रास्तों पर लोगों को एक साथ से दूसरे स्थान पर ले जाने वाले पिट्ठू की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में केदारनाथ में आई भयानक आपदा की तस्‍वीर दिखाई दी है।
 
लगभग तीन मिनट के ट्रेलर से फिल्म की कहानी साफ हो जाती है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि अपनी पहली ही फिल्म से सारा दर्शकों का दिल जीत पाने में सफल हो सकती हैं। 
 
ट्रेलर रिलीज से पहले निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया। पोस्टर में सारा और सुशांत के बीच शानदार केमेस्ट्री दिखाई दे रही हैं। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : बस एक चौथाई धरती पर जंगल