गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput and I bonded over academics and food: Sanjana Sanghi
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (15:13 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की तरह टॉपर हैं संजना सांघी, बताया- किताबों के अलावा इस चीज के भी शौकीन थे दोनों

सुशांत सिंह राजपूत की तरह टॉपर हैं संजना सांघी, बताया- किताबों के अलावा इस चीज के भी शौकीन थे दोनों - Sushant Singh Rajput and I bonded over academics and food: Sanjana Sanghi
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ से एक्ट्रेस संजना सांघी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। हाल ही में संजना सांघी ने एक्टर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि वो और सुशांत दोनों ही पढ़ाई के मामले में टॉपर हैं, इसलिए दोनों एक-दूसरे के साथ तुरंत घुल-मिल गए।

सुशांत सिंह राजपूत से अपनी पहली मुलाकात के बारे में संजना सांघी ने कहा, “हम दोनों ने अपनी स्क्रिप्ट आखिरी शब्द तक पढ़ी। उसके बाद हमारी कॉपियां ऐसी लग रही थीं, जैसे वह बहुत पुराने नॉवल हो, जिन पर बहुत सारे मार्क लग गए थे और हमने उसमें अपने नोट्स भी जोड़ दिए थे। मैं बहुत घबरा रही थी। मुकेश ने मुझे रिलेक्श रहने के लिए कहा। उसके बाद हम सब सहज होते गए।”

संजना ने यह भी बताया कि पढ़ाकू होने के अलावा, सुशांत और वो खाने के भी काफी शौकीन थे। संजना ने आगे खुलासा किया, “मुकेश, सुशांत और मैं खाने के मामले में बिल्कुल एक जैसे थे। हमने बहुत कुछ ऑर्डर कर ‍लिया था, फिर डाइनिंग टेबल को देखते हुए हम तीनों ने फ्लोर पर बैठकर खाने का फैसला किया। हमने अपने खाने को मैट पर रखा और खाना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया कि मैं कितना खाना खा सकती हूं। हम दोनों किताबों के अलावा खाना के भी शौकीन थे।”

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी।