बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. super dancer 3 jackie shroff revelation likes to cook in free times
Written By

खाली समय में यह काम करना पसंद करते हैं जैकी श्रॉफ

खाली समय में यह काम करना पसंद करते हैं जैकी श्रॉफ - super dancer 3 jackie shroff revelation likes to cook in free times
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉप हाल ही में सुपर डांसर 3 में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शो पर उन्होंने जजेज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ जमकर मस्ती की, वहीं कंटेस्टेंट को भी खूब हंसाया। जैकी के 'भिडू' वाले अंदाज के इस शो पर सभी कायल हो गए।


इन सबके बीच इस शो पर जैकी श्रॉफ ने अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया। सेट पर पहुंचे जैकी श्रॉफ ने कुकिंग स्किल्स दिखाकर सेट पर सबको हैरान कर दिया। जैकी ने बताया कि खाली समय में वह कुकिंग करना बेहद पसंद करते हैं। उन्हें बचपन से ही कुकिंग का काफी शौक है और वह अपने खाने की चॉइस को लेकर काफी सतर्क हैं और फूडी भी हैं।
 
शो पर अनुराग बासु ने जैकी की एक और पसंदीदा चीज़ का खुलासा किया, अनुराग ने बताया की जग्गू दादा बैंगन के भरते के भी बड़े शौकीन हैं और ये उनकी सबसे फेवरेट पकवानो में से एक है। जैकी ने अपनी निजी जिंदगी के एक और राज का खुलासा करते हुए कहा की वह ताज होटल में एक शेफ बनना चाहते थे और एक्टिंग उनकी सेकंड चॉइस थी।
 
शो के तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, अनुराग बासु जैकी की सीक्रेट रेसिपी जानकर और उनकी स्पेशल कुकिंग स्किल्स देखकर हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें
दीपिका के बाद अब रणवीर सिंह करेंगे मेघना गुलजार की फिल्म में काम!