बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Singh confirms, Sonu Ke Titu Ki Sweety 2 and Pyaar Ka Punchnama 3 is on Luv Ranjan mind
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (14:20 IST)

सनी सिंह ने किया कन्फर्म, जल्द आएगा ‘सोनू के टीटू की स्वीटी 2’ और ‘प्यार का पंचनामा 3’

Sonu Ke Titu Ki Sweety 2
साल 2018 में लव रंजन की फिल्‍म ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त परफॉर्म किया था। फिल्‍म को क्रिटिक्‍स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्‍म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह लीड रोल में नजर आए थे।

फिल्‍म के भारी सफलता के बाद कार्तिक आर्यन रातों-रात स्टार बन गए थे। यह आज भी सबसे ज्‍यादा पसंद की जानेवाली फिल्‍मों में से एक है। अब सनी सिंह ने कन्‍फर्म किया है कि ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ का सीक्‍वल बन रहा है और लव रंजन के दिमाग में ‘प्‍यार का पंचनामा 3’ भी है।

सनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया, “लव सर के दिमाग में चीजें चल रही हैं। टाइमलाइन डिसाइड होना बाकी है लेकिन सोनू के टीटू की स्‍वीटी का सीक्‍वल जरूर बनेगा, वहीं प्‍यार का पंचनामा का तीसरा पार्ट भी देखने को मिलेगी।”
 

कुछ महीने पहले प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सीक्वल की खबर को कन्फर्म कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, “हम यकीनन सोनू के टीटू की स्वीटी 2 बनाने वाले हैं। ये आगे ले जाने के लिए एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है।”
ये भी पढ़ें
एक्शन से भरपूर होगी ऑल्ट बालाजी की 'बैंग बैंग : द साउंड ऑफ क्राइम्स', नजर आएगा धांसू बाइक्स और थ्रिलिंग कार सीक्वेंस