शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone sign horror comedy film coca cola
Written By

सनी लियोनी ने साइन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला'

सनी लियोनी ने साइन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' - sunny leone sign horror comedy film coca cola
गोलमाल अगेन और स्त्री जैसी सक्सेसफुल फिल्मों ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को हॉरर-कॉमेडी जॉनर को एक्सप्लोर करने की हिम्मत दे दी है। अब हाल ही में एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म की जानकारी सामने आई है।


खबरों के अनुसार बॉलीवुड की हॉट अदाकारा सनी लियोनी ने एक हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन की है, जिसका नाम है कोका कोला। फिल्म की शूटिंग जून से शुरू हो सकती है। मेकर्स फिल्म का ज्यादातर हिस्सा देहरादून, मसूरी और हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में शूट करने की योजना बना रहे हैं। 
 
फिल्म को महिंद्रा धारीवाल प्रोड्यूस कर रहे है। रिपोर्ट की मानें तो निर्माता ने बताया है, 'हमने सनी लियोनी को इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए साइन किया है। ये सही वक्त है इस जॉनर को एक्सप्लोर करने का क्योंकि दर्शक ऐसी फिल्मों को देखना पसंद कर रहे है। हमने टाइटल को भी रजिस्टर करवा लिया है ताकि भविष्य में कॉपीराइट का इश्यू न हो।
 
फिल्म के लिए अभी तक केवल सनी का चयन हुआ है और बाकि कास्ट पर फैसला लेना अभी बाकी है। सनी लियोनी ने बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो और आइटम सॉन्ग किए हैं लेकिन वो बतौर लीड एक्ट्रेस इस फिल्म में जलवे बिखेरने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
सड़क 2 में ऐसा होगा आलिया भट्ट का किरदार, संजय दत्त के साथ मिलकर करेंगी यह काम!