गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Mastizaade, CBFC, Milap Zaveri
Written By

सनी लियोन की 'मस्तीजादे' को सेंसर ने इसलिए रोका

सनी लियोन की 'मस्तीजादे' को सेंसर ने इसलिए रोका - Sunny Leone, Mastizaade, CBFC, Milap Zaveri
सनी लियोन को लेकर 'मस्तीजादे' बनाने वाले निर्माताओं की आंखों की नींद उड़ गई है। इस फिल्म को जब सेंसर ने पास करने से मना कर दिया तो वे रिवाइजिंग कमेटी के पास पहुंचे। वहां से भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो वे ट्रिब्यूनल के पास पहुंचे, लेकिन ट्रिब्यूनल ने भी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। 
क्या है कारण? 
इसके पीछे जो कारण दिया गया है उसके अनुसार फिल्म में केवल पुरुष और स्त्री के अंगों की बात बेहद अश्लीलता के साथ की गई है। ऐसे में यह फिल्म दर्शकों के दिमाग में सिवाय कचरा ठूंसने के अलावा कुछ नहीं करती। स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का यह मतलब नहीं है कि भद्दी और अश्लील फिल्म बनाने का लाइसेंस मिल गया है जिसके जरिये पैसा कमाया जाए। 
 
निर्माता के पास क्या है रास्ता?
मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित 'मस्तीजादे' के निर्माता के पास अब हाई कोर्ट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, शायद यहां से राहत मिले। 36 वर्ष पहले राजकुमार कोहली की 'जानी दुश्मन' के साथ यही किस्सा दोहराया गया था तब अदालत की शरण कोहली ने ली और वहां से उन्हें अनुमति मिली। फिल्म रिलीज हुई और सफल भी। 
 
सेंसर हुआ सख्त
कुछ समय पहले तक 'ग्रेंड मस्ती' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्मों को पास करने वाला सेंसर इन दिनों सख्त रवैया अपनाए हुए है। सनी लियोन की फिल्मों पर तो उसकी निगाह और भी टेढ़ी हो जाती है। ग्रेंड मस्ती जैसी फिल्मों की कामयाबी के बाद ही मिलाप ज़वेरी ने 'मस्तीजादे' बनाने की सोची। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कई द्विअर्थी संवाद हैं। सनी लियोन हैं तो हॉट सीन होना तो जरूरी ही हो जाता है। सनी की मस्ती दर्शकों को देखने को मिलेगी या नहीं, आने वाले दिनों में इसका जवाब मिलेगा।