बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'गदर 2' का तूफान, साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी
Gadar 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 22 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले ही दिन इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है।
तारा सिंह बनकर पर्दे पर लौटे सनी देओल की फिल्म देखने के लिए लंबी-लंबी लाइनें नजर आईं। कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के बाहर हाउसफुल का बोर्ड भी देखने को मिला। 'ओएमजी 2' को टक्कर देते हुए 'गदर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।
'गदर 2' ने पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ 'गदर 2' ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली इस साल की दूसरी फिल्म बनगई है। पहले नंबर पर शाहरुख खान की 'पठान' है, जिसने 55 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। वीकेंड में इस फिल्म के कलेक्शन में और भी इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 'गदर 2' सिर्फ वीकेंड में ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।
'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं। फिल्म में इस बार सनी देओल अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं।