शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan
Written By

श्रीदेवी और ऐश्वर्या राय ने ठुकराई सनी देओल की फिल्म

सनी देओल
सनी देओल ने घायल का सीक्वल 'घायल वंस अगेन' (2016) नाम से बनाया था जो घायल जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाया। इस फिल्म में सनी के साथ सोहा अली खान, ओम पुरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। 
 
हाल ही में सनी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने इस फिल्म में अभिनय करने का ऑफर श्रीदेवी को दिया था, जिनके साथ सनी ने कई फिल्में की हैं, लेकिन श्रीदेवी ने यह ऑफर ठुकरा दिया। 
 
बाद में सनी ने इस फिल्म का ऑफर ऐश्वर्या राय बच्चन को दिया। सनी को उम्मीद थी कि ऐश्वर्या मान जाएंगी, लेकिन ऐश्वर्या ने भी यह रोल करने से मना कर दिया। 
 
हार कर सनी ने बिना हीरोइन के ही यह फिल्म बनाई। सोहा अली खान फिल्म में थीं, लेकिन उनका रोल हीरोइन जैसा नहीं था। 
 
सनी को यह तो नहीं पता कि श्रीदेवी और ऐश्वर्या राय बच्चन ने यह फिल्म करने से क्यों मना कर दिया। उनका मानना है कि शायद उन्हें अपनी भूमिका दमदार नहीं लगी होगी।
 
ये भी पढ़ें
फिल्मों में काम का ऑफर नहीं मिलता : सनी देओल