मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suhana khan shares photos to support kkr goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (11:27 IST)

पिता की टीम केकेआर को सपोर्ट करते हुए सुहाना खान ने शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

Suhana Khan
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में वे तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने रंगभेद को लेकर अपनी राय रखते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था।

 
फिलहाल सुहाना खान आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सपोर्ट करने के लिए दुबई में हैं। हाल ही में उन्होंने केकेआर को सपोर्ट करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका क्यूट और ग्लैमरस लुक देखने लायक है।
 
पहली तस्वीर में सुहाना केकेआर के लोगो वाली हाफ टीशर्ट पहने नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर साल 2008 की है जब सुहाना खान अपने पापा की गोद में खेल रही थीं।'
 
तस्वीरें शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, 'वो तनाव... 2008 से ही...' सुहाना खान की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, साथ ही लोग उनके लुक की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
 
बता दें ‍कि सुहाना खान अपने ग्लैमरस स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी जानी जाती हैंस सुहाना खान अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से ही वह मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं।  सुहाना खान के बॉलीवुड करियर को लेकर खुद शाहरुख खान ने कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रख सकती हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत केस : ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को किया गिरफ्तार