मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. subhash ghais film 36 farmhouse trailer release
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (17:20 IST)

सुभाष घई की फिल्म '36 फार्महाउस' का ट्रेलर हुआ रिलीज

subhash ghai
बॉलीवुड फिल्मकार सुभाष घई द्वारा लिखित और ज़ी स्टूडियो और मुक्ता सर्चलाइट फिल्म्स द्वारा निर्मित फैमिली कॉमिक ड्रामा '36 फार्महाउस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सुभाष घई की ओटीटी पर एक कहानीकार और म्यूजिक कम्पोज़र के रूप में उनकी डेब्यू फिल्म है।

 
36 फार्महाउस एक दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री के बारे में है, जिसे हास्य के साथ पेश किया गया है। यह फिल्म अमीर और गरीब के बीच की असमानता को व्यंग्यपूर्ण तरीके से दर्शाते हुए यह संदेश देती है कि कुछ जरूरत के लिए चोरी करते हैं और कुछ लालच के लिए चोरी करते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे तीन बच्चे अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं।
 
सुभाष घई ने कहा, एक लंबे अंतराल के बाद, ऐसा लगा जैसे मुझे अचानक एक पुल में फेंक दिया गया और 36 फार्महाउस के साथ एक बार फिर फिल्म निर्माण के सभी स्किल्स का टेस्ट लिया गया। चाहे वह पहली बार किसी ओटीटी के लिए मनोरंजक फिल्म का निर्माण हो, उम्दा कलाकारों के साथ एक दिलचस्प नई कहानी लिखना हो, मेरे द्वारा फिल्म के लिए दो गीतों की रचना के साथ-साथ लिरिक्स लिखना या मेरे लेखन और एडिटिंग के माध्यम से प्रत्येक अभिनेता और तकनीशियन से सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस बाहर निकालना हो। मैंने इस एक्सपेरिमेंट का पूरी तरह से आनंद लिया है और मैं लाखों लोग द्वारा इसे 21 जनवरी से ज़ी5 पर लाइव देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
 
गौरतलब है कि 36 फार्महाउस का निर्देशन राम रमेश शर्मा ने किया है। फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, अमोल पाराशर, फ्लोरा सैनी, बरखा सिंह, माधुरी भाटिया और अश्विनी कालसेकर मुख्य भूमिका में हैं।
 
ये भी पढ़ें
ओटीटी डेब्यू करने जा रहे सुनील शेट्टी, निभाएंगे अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार!