• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. SS Rajamouli visits sets of Pushpa 2 The Rule with Sukumar
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (14:25 IST)

एसएस राजामौली ने की सुकुमार संग मुलाकात, पुष्पा 2 : द रूल के सेट से सामने आई आइकोनिक तस्वीर

SS Rajamouli visits sets of Pushpa 2 The Rule with Sukumar - SS Rajamouli visits sets of Pushpa 2 The Rule with Sukumar
इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के चारों ओर का जश्न लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके धमाकेदार टीज़र और गानों के रिलीज़ के साथ, यह फिल्म वास्तव में सबसे बड़ा फिनोमेना बन चुकी है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 
 
इस सबके बीच एक बड़ा पल दिखा जब प्रसिद्ध निर्देशक एसएस राजामौली ने 'पुष्पा 2 : द रूल' के सेट पर दौरा किया और सुकुमार के साथ तस्वीर खिंचवाई। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

इन दोनों महान निर्देशकों के बीच इस आइकोनिक मुलाकात का पल कैद करते हुए, टीम ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'सेट्स से एक आइकोनिक तस्वीर #Pushpa भारतीय सिनेमा का गर्व @ssrajamouli ने सबसे बड़े मास फिल्म - #Pushpa2TheRule के सेट पर दौरा किया। THE RULE CINEMAS में 6 दिसंबर 2024 को।
 
'पुष्पा 2 : द रूल' का प्रदर्शन 6 दिसंबर 2024 को विश्वभर के सिनेमाघरों में होने वाला है। इसे सुकुमार ने निर्देशित किया है और इसे माइट्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फ़हद फासिल शामिल हैं। फिल्म की संगीत T-Series द्वारा प्रस्तुत की गई है।
ये भी पढ़ें
देवरा से जाह्नवी कपूर ने किया साउथ डेब्यू, एक्ट्रेस की अदाकारी देख शिखर पहाड़िया बोले- क्या मैं सपना देख रहा हूं