शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. स्पाइडर मैन नो वे होम का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कलेक्शन 200 करोड़ पार
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (13:55 IST)

स्पाइडर मैन नो वे होम का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कलेक्शन 200 करोड़ पार

Spider man no way home enters in 200 crore club at box office in India | स्पाइडर मैन नो वे होम का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कलेक्शन 200 करोड़ पार
हॉलीवुड मूवी स्पाइडर मैन नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है और 17वें दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गईं। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ दिया। 
स्पाइडर मैन ने तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को 3 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.92 करोड़ रुपये और रविवार को 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 17 दिनों में फिल्म का भारत से सभी वर्जन्स का कुल कलेक्शन 202.34 करोड़ रुपये हो गया है। 
 
हॉलीवुड फिल्मों के भारत में व्यवसाय की बात करें तो यह फिल्म टॉप 3 में शामिल हो गई है। एवेंजर्स एंडगेम (2019) 367.43 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ पहले और एवेंजर्स इंफिन्टिी वॉर (2018) 228.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है। संभव है कि स्पाइरमैन आने वाले दिनों में दूसरे नंबर पर पहुंच जाए। 
 
स्पाइडरमैन नो वे होम को भारत में काफी पसंद किया गया। फिल्म ने उत्तर-दक्षिण-पूर्व-पश्चिम सभी जगह अच्छा व्यवसाय किया। कोविड की मार नहीं होती तो फिल्म का कलेक्शन और बेहतर होता। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के ब्रेसलेट की यह है खासियत, इंदौर से है खास कनेक्शन