रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sooryavanshi akshay kumar ask salman khan before blocking eid 2020
Written By

सलमान खान की ईद पर फिल्म रिलीज करने के लिए अक्षय कुमार ने ली इजाजत

अक्षय कुमार की फिल्म सुर्यवंशी साल 2020 की ईद के मौके पर रिलीज होगी

सलमान खान की ईद पर फिल्म रिलीज करने के लिए अक्षय कुमार ने ली इजाजत - sooryavanshi akshay kumar ask salman khan before blocking eid 2020
बॉलीवुड के सुल्तान हर साल ईद पर अपने फैंस को खास तोहफा देते हैं और अपनी फिल्म रिलीज करते हैं। हर ईद सलमान खान की फिल्मों के लिए लॉक रहती है। साल 2009 में वांटेड से लेकर 2019 में भारत तक ईद पर ही रिलीज होगी। इस बीच सिर्फ साल 2013 ऐसा रहा जब उनके दोस्त शाहरुख खशन की चेन्नई एक्सप्रेस ईद पर रिलीज हुई थी।
 
दिलचस्प बात ये है कि ईद के मौके पर सलमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने के लिए कोई भी तैयार नहीं होता है। यानी ईद रिलीज़ पर सलमान का एकछत्र राज रहता है लेकिन साल 2020 में अक्षय कुमार सूर्यवंशी बनकर बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं। खबर थी कि सलमान की दबंग 3 या संजय लीला भंसाली की फिल्म 2020 की ईद पर रिलीज होगी। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 
 
वहीं अक्षय कुमार के ईद पर फिल्म रिलीज करने पर फैंस पुछ रहे है कि क्या वो जानबूझकर सलमान से पंगा ले रहे हैं? कहा जा रहा है कि अक्षय ने 2020 में ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने से पहले सलमान से पूछ लिया था। अक्षय ने सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट एनाउंस करने से पहले सलमानु को फोन किया था।  
 
अक्षय ने सलमान से पूछा था कि क्या वो अगले साल ईद पर कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस पर सलमान ने उनसे कहा था कि फिलहाल इस वक्त उनका सारा ध्यान इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली भारत पर है। इसके बाद अक्षय ने सलमान से कहा कि वो अपनी फिल्म सूर्यवंशी नेक्स्ट ईयर ईद पर रिलीज़ करना चाहते हैं। अक्षय की इस बात पर सलमान ने कुछ देर सोचा और फिर उन्होंने अक्षय को सूर्यवंशी के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया।