• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Soorma, Shaad Ali, Sandeep Singh, Diljit Dosanjh
Written By

शाद अली की 'सूरमा' इसलिए है खास

शाद अली की 'सूरमा' इसलिए है खास - Soorma, Shaad Ali, Sandeep Singh, Diljit Dosanjh
निर्देशक शाद अली की फ़िल्म "सूरमा" साल की सबसे प्रेरणादायक फ़िल्मों में से एक है। हॉकी किंवदंती संदीप सिंह पर आधारित बायोपिक "सूरमा" को देखने के लिए हर कोई अपनी नज़रें रिलीज तारीख़ पर जमाए हुए है। 
 
भारत मे हॉकी एक ऐसा खेल है जिसके बारे में लोगों की जानकारी सतही है। यही वजह है हॉकी पर आधारित इस बायोपिक को बनाते वक्त शाद अली पर काफ़ी दबाब था क्योंकि वह अपनी बायोपिक के जरिये भारत की जनता के बीच इस पिछड़े हुए खेल को लेकर जागरूकता पैदा करना चाहते थे।
 
ऐसे में "सूरमा" के निर्माण में निर्देशक शाद अली को खासी मेहनत करनी पड़ी। फ़िल्म बनाने के दौरान, शाद अली ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि फ़िल्म में दिखाई जाने वाली हर चीज़ शत-प्रतिशत सही हो।
 
बायोपिक के निर्माण के वक़्त संदीप सिंह की हर हरकत को बारीकी से परखा गया ताकि संदीप के असली हावभाव को फ़िल्म में दिखाया जा सके। संदीप अक्सर अपने हाथ मे एक सफेद रंग का बैंड पहना करते थे और ठीक उसी तरह का बैंड फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ के हाथ में नज़र आएगा।
 
मैच के दौरान जब भी संदीप गोल करते या फिर उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती तो उससे खुश हो कर संदीप अक्सर अपनी दो उंगलियां ऊपर उठा कर ख़ुशी ज़ाहिर किया करते थे और इसका हूबहू नमूना फ़िल्म में भी देखने मिलेगा।


 
संदीप सिंह के जीवन से जुड़ी हर बारीकी को ध्यान में रखते हुए, शाद और उनकी टीम ने संदीप सिंह के सभी मैच की फुटेज देखी जिसमें उन्हें मैदान पर कई महत्वपूर्ण क्षण देखने मिले।
 
ऐसा ही एक वाकया था जब अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद संदीप सिंह पूरी टीम से काफ़ी प्रभावित थे और यह क्षण उनके लिए भावनात्मक रूप से काफ़ी महत्त्वपूर्ण था। ऐसे में निर्देशक शाद की फ़िल्म में इस पल को हूबहू फिर से दोहराया गया है।
 
"सूरमा" में संदीप सिंह के संघर्ष और हॉकी किंवदंती बनने के उनके सफ़र को वास्तविकता देने के लिए, फ़िल्म को संदीप के होमटाऊन शाहबाद में फ़िल्माया गया है।
 
शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ तापसी पन्नू और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। "सूरमा" सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है। संदीप सिंह के जीवन पर आधारित "सूरमा" 13 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सलमान की बजाय इस एक्शन स्टार के साथ बनेगी वांटेड 2