शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sooraj Barjatya, Amitabh Bachchan, Oonchaai
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (12:06 IST)

अमिताभ बच्चन को लेकर सूरज बड़जात्या बनाएंगे फिल्म, नाम है ऊंचाई

सूरज बड़जात्या
सूरज बड़जात्या की फिल्मों के नाम थोड़े अजीब रहते हैं। जैसे- मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, मैं प्रेम की दीवानी हूं, प्रेम रतन धन पायो। सूरज की फिल्मों के नाम लंबे भी होते हैं। उनकी आगामी फिल्म का नाम अजीब तो है, लेकिन छोटा है। 'ऊंचाई' शीर्षक उन्होंने फाइनल किया है। 

यह फिल्म वे अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर को लेकर बना रहे हैं। एक कलाकार और जोड़ा जा सकता है। अमिताभ और सूरज पहली बार साथ फिल्म करने जा रहे हैं और दोनों ही इसको लेकर खासे उत्साहित हैं। 

सूरज से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह दोस्ती की कहानी है। फिल्म में ये तीनों कलाकार दोस्त के रूप में दिखाई देंगे। फील गुड वाला फैक्टर भी होगा। यह फिल्म सूरज अपने पर्सनल अनुभव के आधार पर बना रहे हैं। 

ऊंचाई की शूटिंग सितम्बर 2021 से शुरू करने की योजना है। फिल्म की शूटिंग 4-5 महीने में ही खत्म हो जाएगी। फिल्म को 2022 में रिलीज करने का प्लान है। 
हो सकता है कि सूरज के प्रिय सितारे सलमान खान भी फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में दिखाई दें। सूत्रों के अनुसार सूरज कोशिश कर रहे हैं कि सलमान का छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण रोल हो। 
 
ये भी पढ़ें
तुम दुनिया की बेस्ट बेबी हो- श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि पर जाह्नवी ने किया मां को याद