• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha first look poster out from sanjay leela bhansali web series heeramandi
Last Updated : सोमवार, 4 मार्च 2024 (17:13 IST)

हीरामंडी से सोनाक्षी सिन्हा का नया पोस्टर आया सामने, इस मशहूर अदाकारा से हो रही एक्ट्रेस की तुलना

हीरामंडी से संजय लीला भंसाली ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे

sonakshi sinha first look poster out from sanjay leela bhansali web series heeramandi - sonakshi sinha first look poster out from sanjay leela bhansali web series heeramandi
Heeramandi: संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल नजर आने वाली हैं। सीरीज की कहानी उस दौर की है, जब तवायफ भी रानियों की तरह रहती थीं। 
 
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने 'हीरामंडी' से अपना एक पोस्टर शेयर किया। इस सीरीज में सोनाक्षी 'फरीदन' की भूमिका निभाने वाली हैं। पोस्टर में सोनाक्षी ओरेंज कलर का सूट पहने दिख रही हैं। उनके बाल घुंघराले हैं। इस पोस्टर के सामने आने के बाद यूजर्स उनके लुक की तुलना मधुबाला से करने लगे हैं। 
 
फैंस सोनाक्षी के लुक की तुलना भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा मधुबाला से कर रहे हैं। मधुबाला को 'भारतीय सिनेमा की वीनस' कहा जाता है, जो अपनी सुंदरता के लिए हॉलीवुड तक पॉपुलर थीं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पूरी मधुबाला वाली वाइब्स आ रही है और मुझे लगा कि यह मधुबाला है, सोनाक्षी आप शानदार हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'असली हीरा और सबसे रहस्यमय कैरेक्टर।' 
 
बता दें कि 'हीरामंडी' से संजय लीला भंसाली ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हीरामंडी के कुल 8 एपिसोड होने वाले हैं। यह सीरीज तवायफों की जिंदगी पर आधारित है जो विभाजन से पहले लाहौर की हीरा मंडी में रहती थीं।