बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sohum shah ready for maharani season 2
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जून 2022 (15:52 IST)

महारानी सीजन 2 के लिए सोहम शाह तैयार, इवेंट से शेयर किया पहला लुक

महारानी सीजन 2 के लिए सोहम शाह तैयार, इवेंट से शेयर किया पहला लुक | sohum shah ready for maharani season 2
बहुमुखी अभिनेता सोहम शाह वेब सीरीज 'महारानी' में भीमा भारती के किरदार में नजर आए थे। इस शो में सोहम को उनके किरदार के शानदार प्रदर्शन के लिए दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली की थी। बता दें, इसमें हुमा कुरैशी के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी काफी तारीफ की गई थी। अब वो इसके दूसरे सीजन के साथ तैयार हैं।

 
हाल ही में जब एक इवेंट के दौरान सोहम साह और हुमा कुरैशी की मुलाकात हुई तो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर हुमा के साथ एक सेल्फी साझा की। सीरीज में हुमा ने उनकी पत्नी रानी भारती की भूमिका निभाई थी। इस पोस्ट के साथ सोहम ने कैप्शन में लिखा, 'विद माई #MAHARANI @IAMHUMAQ'
 
सोहम ने आगे दर्शकों के लिए एक सवाल पोस्ट किया और हुमा से एक सवाल पूछा जिसमें वो महारानी सीज़न 2 की डेट आउट होने बारे में बात कर रहें थे।
 
उन्होंने SonyLIV के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड दानिश खान के साथ भी तस्वीर शेयर की और लिखा, #DanishKhan #SonyLivTurns2 #AboutLastNight
 
इस बीच सोहम ने दर्शकों की प्रतिक्रिया साझा की। इस इवेंट में जब सोहम की अपकमिंग वेब सीरीज महारानी सीजन 2 से उनका पहला लुक रिवील किया गया तो दर्शकों के बीच काफी एक्साइमेंट था।
 
सोहम शाह के पास एक अभिनेता और एक निर्माता की क्षमता में एक रोमांचक लाइन-अप हैं। यह उनके करियर के सबसे बिजी सालों में से एक है। इस साल सोहम के पास वेब सीरीज 'महारानी 2', टाइगर बेबी की 'दहाड़', अपने प्रोडक्शन वेंचर के अलावा हॉरर एंथोलॉजी की 10 फिल्में हैं। इसके साथ कुछ प्रोजेक्ट्स भी पाइनलाइन में है।
 
ये भी पढ़ें
जुड़वां बच्चों की मां बनीं सिंगर चिन्मयी श्रीपदा, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी