गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Soha Ali Khan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (23:07 IST)

घर में नया सदस्य आने से खुश सोहा अली खान

घर में नया सदस्य आने से खुश सोहा अली खान - Soha Ali Khan
बॉलीवुड के स्टार दंपति करीना कपूर खान और सैफ अली खान के यहां बेटा हुआ है और सैफ की बहन सोहा ने कहा कि परिवार में नए सदस्य के आने से सब बहुत खुश हैं।
करीना ने मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया और सोहा के मुताबिक मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। सोहा ने कहा, परिवार खुश है। तैमूर अली खान पटौदी खूबसूरत बच्चा है और मां और बेटा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं करीना की बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सबसे पहले दंपति को बधाई दी।
 
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके कहा, इस बच्चे की वजह से गौरवान्वित मौसी महसूस कर रही हूं। उन्होंने तस्वीर के शीर्षक को विभिन्न हेशटैग के साथ पोस्ट किया था जिसमें बच्चे का नाम तैमूर अली खान पटौदी भी शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती