सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sikandar movie trailer launch event cancel due to salman khan security
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (08:18 IST)

सलमान खान की सिक्योरिटी ने बदला सिकंदर का प्लान, ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसल!

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाका करने वाली है। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। 
 
'सिकंदर' के अब तक रिलीज गानों और टीजर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की रिलीज को महज कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन 'सिकंदर' का ट्रेलर कब रिलीज होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। खबरों के अनुसार 'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए टीम ने 30 हजार फैंस के साथ ट्रेलर लॉन्च इवेंट की प्लानिंग की थी। 
 
अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन में कुछ बड़े बदलाव किए है। खबरों के अनुसार सलमान खान की सिक्योरिटी की वजह से 'सिकंदर' का भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट कैंसल कर दिया गया है। अब सलमान सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म को प्रमोट करेंगे। 
बीते कुछ समय से सलमान खान को मिल रही धमकियों और कुछ घटनाओं के कारण ये फैसला लिया गया है। बताया जा हा है कि फिल्म के ट्रेलर को 23 या 24 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्रैंड तरीके से लॉन्च किया जाने वाला है। 
 
कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग 
'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद शुरू हो जाएगी। फिल्म के एडवांस टिकट बुकमायशो पर जाकर बुक कर सकते हैं। हालांकि विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंगं फरवरी महीने ये ही शुरू हो गई है।
 
एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल नजर आने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
ध्वनि भानुशाली ने 19 साल की उम्र में रखा था सिंगिंग इंडस्ट्री में कदम, ये गाने हैं ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल