बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla funeral updates
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (15:30 IST)

पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से हुआ अंतिम संस्कार

पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से हुआ अंतिम संस्कार - sidharth shukla funeral updates
बिग बॉस 13 विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने एक्टर को मुखाग्नि दी।

 
सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा फूलों से सजी एंबुलेंस से कूपर अस्पताल से सीधे श्मशान घाट पहुंची थी। कई सेलेब्स ने उन्हें श्मशान घाट में अंतिम विदाई दी। हर किसी की आंख में सिद्धार्थ को खोने का गम साफ दिख रहा था। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में उनकी खास दोस्त शहनाज गिल बेसूध हालत में नजर आईं। वह किसी से भी बात करने की हालत में नहीं थीं।
 
सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र महज 40 साल थी। उन्होंने बेहद ही कम समय में इंडस्ट्री में काफी नाम कमा लिया था। सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के साथ ओशिवारा में रहते थे। शहनाज भी लंबे समय से उनके साथ ही रह रही थीं। जब सिद्धार्थ को 2 सितंबर की रात के करीब 3.30 बजे कुछ बेचेनी महसूस हुई तो उन्होंने इस बारे में शहनाज और अपनी मां को बताया था। 
 
सिद्धार्थ की मां ने उन्हें पानी पीने को दिया दिया और फिर सिद्धार्थ शहनाज की गोद में ही सो गए। इसके बाद शहनाज भी सो गईं। जब सुबह शहनाज उठी तो उन्होंने सिद्धार्थ को उठाने की कोशिश की। लेकिन उनकी बॉडी में कोई हलचल नहीं थी। सिद्धार्थ की मां और उन्होंने काफी जगाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं उठे। 
 
इसके बाद उनकी मां ने सिद्धार्थ की बहन और डॉक्टर को फोन लगाया। डॉक्टर ने घर आकर सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया जहां पर 10.30 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
 
ये भी पढ़ें
कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है सिद्धार्थ शुक्ला का नाम, देखिए लिस्ट