रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shreyas talpade film kartam bhugtam will release on 17 may in 5 languages
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2024 (15:48 IST)

हार्ट अटैक के बाद पहली बार कर्तम भुगतम में नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

shreyas talpade film kartam bhugtam will release on 17 may in 5 languages - shreyas talpade film kartam bhugtam will release on 17 may in 5 languages
Film Kartam Bhugatam : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े हार्ट अटैक आने के बाद पहली बार साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'कर्तम भुगतम' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन सोहम शाह ने किया है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े के अलावा विजय राज और मधु अहम भूमिका में हैं। 
 
सोहम शाह ने बताया, फिल्म की कहानी मेरे दिमाग में कई साल पहले से थी, जब मैंने फिल्म काल बनाई थी। हालांकि, तब इस फिल्म को लेकर मेरा नजरिया अलग था। कोरोना काल में जब मैंने फिल्म निर्माण के तरीके और कहानियों के प्रति दर्शकों की पसंद में बदलाव देखा तो मेरा नजरिया पूरा बदल गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@sohamshah19)

उन्होंने कहा, डेढ़- दो वर्षों में मैंने फिर से इसकी स्क्रिप्ट लिखी और फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया। कर्तम भुगतम शीर्षक तो मेरे मन में पहले दिन से था, लेकिन मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं था कि पता नहीं इसको लेकर निर्माताओं और दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी।
 
फिल्म 'कर्तम भुगतम' 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
आज का लाजवाब जोक : गर्मी में ठंडा खून