श्रद्धा कपूर का सपना हुआ पूरा
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का सपना फिल्म 'बागी' में काम करके पूरा हो गया है। श्रद्धा की फिल्म बागी प्रदर्शित होने वाली है। श्रद्धा का सपना था पर्दे पर जोरदार एक्शन करने का, जो फ़िल्म 'बागी' के ज़रिए अब पूरा होने जा रहा है। इस फिल्म में श्रद्धा ने अपने हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ जमकर एक्शन किया है।
श्रद्धा ने कहा, "मैं एक्शन करना चाहती थी। जब मुझे 'बागी' ऑफर हुई थी, तब भी मैं प्रार्थना कर रही थी और मना रही थी कि काश मुझे भी एक्शन करने का मौका मिले और आख़िरकार मुझे एक्शन करने का मौका मिला। एक्शन दृश्यों को शूट करके खूब मज़ा किया। हमने बहुत मेहनत की और हमारे फाइटर्स ने और एक्शन डायरेक्टर ने भी हमें सीखाने में खूब मेहनत की है। हम सबकी मेहनत को जब मैं पर्दे पर देख रही हूं, तो लग रहा है कि मेहनत सफ़ल हुई है।"(वार्ता)