शर्लिन चोपड़ा से पूछताछ करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच, भेजा समन
अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं। मुंबई पुलिस लगातार राज कुंद्रा के खिलाफ सबुत जुटाने में लगी हुई है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को भी समन भेजा है। बताया जा रहा है कि शर्लिन चोपड़ा से क्राइम ब्रांच की टीम आज यानि 6 अगस्त को पूछताछ करेगी। बीते दिनों शर्लिन ने राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
खबरों के अनुसार शर्लिन चोपड़ा ने महाराष्ट्र साइबल सेल को स्टेटमेंट दिया था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा हैं। शर्लिन को प्रति प्रोजेक्ट 30 लाख रुपये दिए जाते थे।