मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shekhar kapur tweets on sushant singh rajput incomplete film pani
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (13:56 IST)

खुशखबरी... सुशां‍त सिंह राजपूत की यह फिल्म फिर हो सकती है शुरू, पर अफसोस कि सुशांत नहीं होंगे

Shekhar Kapur
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में उथलपुथल मची हुई है। सुशांत की मौत के बाद डायरेक्टर शेखर कपूर ने बताया था कि वह उनके साथ फिल्म पानी में काम कर रहे थे लेकिन यश राज फिल्म्स के हाथ खींचने यह प्रोजेक्ट बंद हो गया था।

 
शेखर ने इसी 'पानी' से जुड़ा एक ट्वीट किया है। शेखर कपूर ने लिखा- 'और वह दिन आया जब गंगा मां ने बहना बंद कर दिया, कभी सूखी, तो कभी बाड़ में, प्यासे लोग चिल्ला उठे, मां, आप कहां हो? गौमुख से मां की आवाज उठी। तुम अपने ही स्वार्थ में मग्न हो, अपने ही लाभ में, अपनी मां को भूल गए, पानी किसका है, यह भी भूल गए हम तुम और पानी, एक कहानी... #पानी'।
 
शेखर कपूर के इस ट्वीट पर लोग सुशांत संग उनकी अधूरी फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अब शेखर कपूर उस फिल्म को दोबारा शुरू करने की सोच रहे हैं।
 
इससे पहले भी शेखर ने ट्वीट कर इसका हिंट दिया था। उन्होंने लिखा था- 'अगर आप भगवान के साथ किसी यात्रा में जुड़ना चाहते हैं, आपको सभी कदम आस्था के साथ आगे बढ़ाने पड़ेंगे। भगवान ने चाहा तो पानी एक दिन जरूर बनेगी। मैं उस फिल्म को सुशांत को डेडिकेट करूंगा। लेकिन ये फिल्म उन्हीं लोगों के साथ बनाई जा सकती है जो इंसानियत दिखाए, ना की घमंड।
 
बता दें पानी फिल्म को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को लिया गया था। वे इसके लिए एक्साइटेड भी थे। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम लाइव के दौरान शेखर कपूर ने कहा कि सुशांत फिल्म पानी के कैरेक्टर गोरा में डूब गए थे। वह रात को 2 और 3 बजे काल करते थे और फिल्म की छोटी-छोटी चीजों पर चर्चा करते थे। 
 
ये भी पढ़ें
सुसाइड करने से पहले अनुपमा पाठक ने किया था फेसबुक लाइव, क्या प्यार में मिला था धोखा?