जिस फिल्म के लिए शशि कपूर को मिला था नेशनल अवॉर्ड, अब 34 साल बाद बनेगा उसका सीक्वल
अभिनेता शशि कपूर की 1986 में आई फिल्म ‘न्यू डेल्ही टाइम्स’ के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। फिल्ममेकर रमेश शर्मा इसके जरिये फिर से निर्देशन में लौट रहे हैं और लेखक-निर्देशक खालिद मोहम्मद इसकी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
‘मम्मो’, ‘सरदारी बेगम’ और ‘जुबेदा’ जैसी फिल्में लिख चुके खालिद ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने लिखा, “मेरे दोस्त रमेश शर्मा ‘न्यू डेल्ही टाइम्स’ के सीक्वल का निर्देशन करेंगे, जो कि मीडिया और राजनीति के बीच सांठगांठ पर आधारित होगी। मैं इसकी स्क्रिप्ट लिख रहा हूं। मुख्य कलाकारों का चयन अभी बाकी है।”
‘न्यू डेल्ही टाइम्स’ में शशि कपूर के अलावा शर्मिला टैगोर, ओम पुरी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में थे। शशि कपूर को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था, वहीं रमेश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार मिला था।