शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan stunts video leaked from pathan sets goes viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (15:12 IST)

दुबई में 'पठान' की शूटिंग करते नजर आए शाहरुख खान, एक्शन वीडियो हुआ वायरल

दुबई में 'पठान' की शूटिंग करते नजर आए शाहरुख खान, एक्शन वीडियो हुआ वायरल - shahrukh khan stunts video leaked from pathan sets goes viral
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को एकबार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म होता दिख रहा है। शाहरुख खान इन ‍िदनों अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी है। जिसके लिए शाहरुख दुबई पहुंचे हैं। जहां वो फिल्म के कई एक्शन स्टंट्स को फिल्माते दिखाई दे रहे हैं। 

 
हाल ही में फिल्म के सेट से शाहरुख खान का जबरदस्त वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख खान एक्शन स्टंट करते दिखाई दे रहे है।

 
 
इस वीडियो में शाहरुख कार के उपर खड़े होकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान पूरी टीम के साथ घिरे हुए हैं। सीन से पहले सुरक्षा के सारे पैमाने मापे जा रहे है। वीडियो में वो काल रंग की टीशर्ट, जैकेट और ग्रीन पैंट में दिखाई दे रहे हैं।
 
बता दें 'पठान' पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी शूटिंग दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा में की गई है। फिल्म 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं, वहीं फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा यशराज बैनर पर है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
यामी गौतम स्टारर थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' की शूटिंग हुई शुरू