मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan son abram khan win gold medal
Written By
Last Modified: रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (18:22 IST)

शाहरुख खान के बेटे अबराम ने जीता गोल्ड मेडल, किंग खान ने तस्वीरें शेयर कर जताई खुशी

शाहरुख खान के बेटे अबराम ने जीता गोल्ड मेडल, किंग खान ने तस्वीरें शेयर कर जताई खुशी - shahrukh khan son abram khan win gold medal
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। हाल ही में शाहरुख के बेटे अबराम खान ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता, जिसकी कई तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।


शाहरुख ने अबराब की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'तुम सीखो… तुम लड़ो… तुम सफल हो। तुम इसे फिर करो। मुझे लगता है इस मैडल के साथ मेरे बच्चों के पास मुझसे ज्यादा पुरस्कार है। ये अच्छी बात है… अब मुझे और सीखने की आवश्यकता है।'
 
शाहरुख खान द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में अबराम ताइक्वांडो लड़ते नजर आ रहे है। उनकी कमर पर येलो बेल्ट और गले में गोल्ड मेडल भी नजर आ रहा है। तस्वीरों में अबराम का अंदाज काफी प्यारा लग रहा है।
 
शाहरुख खान और गौरी खान के बच्चे अबराम खान, सुहाना खान और आर्यन खान बॉलीवुड के फेवरेट स्टारकिट्स है, और अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आर्यन और सुहाना अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। आर्यन यूनिवर्सिटी ऑफ लॉस एंजेलि‍स में फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे हैं। वहीं सुहाना खान न्यूयॉर्क शहर में पढ़ाई कर रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने सारा अली खान से पूछा ऐसा सवाल कि बाद में हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी