शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan, Salman Khan, Mahira Khan
Written By

शाहरुख की हीरोइन ईद पर सलमान से लेगी टक्कर

शाहरुख खान
पाकिस्तानी अदाकारा महिरा खान, जिन्हें हाल ही में शाहरूख ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के लिए चुना है, पाकिस्तान की एक फिल्म 'बिन रोए' भी नजर आएंगी, जो ईद पर रिलीज होगी। ईद पर सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी रिलीज होने जा रही है। इस तरह से सलमान से शाहरुख की हीरोइन टक्कर लेगी। 
महिरा खान पहले ही दर्शकों पर अच्छा खासा प्रभाव छोड़ने में सफल हो चुकी हैं। जिसकी वजह उनका धारावाहिक हमसफर है। फिल्म में अरमीना राना खान और सईद खान भी मुख्य भूमिका में हैं। बिन रोए को शाहजाद कश्मीरी और मोमीना दुरैड ने निर्देशित किया है। यह प्यार में जलन और दुश्मनी की कहानी है जो दो लड़कियों के बीच पैदा हो जाती है। इस कहानी को दुखद कहानी के तौर पर माना जा सकता है। 
 
बिन रोए की शूटिंग महिरा ने रईस मिलने के पहले ही कर थी। 17 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का वितरण बीफोरयू (B4U) ने किया है।