शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan film pathaan music out in december
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2022 (16:32 IST)

'पठान' के मेकर्स ने बनाया खास प्लान, ट्रेलर से पहले रिलीज होंगे फिल्म के गाने

'पठान' के मेकर्स ने बनाया खास प्लान, ट्रेलर से पहले रिलीज होंगे फिल्म के गाने | shahrukh khan film pathaan music out in december
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद फिल्म 'पठान' को भारत के सबसे बड़े एक्शन शो के तौर पर पेश करना चाहते हैं। यश राज फ़िल्म्स की जबरदस्त एक्शन से भरी फिल्म 'पठान' आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।

 
फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए पठान के टीजर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी, क्योंकि लोग दीवानों की तरह 4 साल बाद शाहरुख़ की सिनेमा में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। 
 
फिल्म मेकर्स वादा कर रहे हैं कि इस फिल्म के एक्शन सीन वाकई बेमिसाल हैं, साथ ही दीपिका पादुकोण भी ऐसे दिलकश अवतार में दिखाई देंगी जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा गया होगा। इसके अलावा, फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच की जंग भी दिखाई गई है, जिसमें भारत को बचाने के लिए शाहरुख और जॉन अब्राहम एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नज़र आने वाले हैं।
 
खबरों के अनुसार मेकर्स 'पठान' की कहानी से जुड़ी हर जानकारी को पूरी तरह महफ़ूज़ रखना चाहते हैं ताकि लोगों के बीच इसके बारे में जानने की इच्छा बनी रहे और इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाए जुनून को और बढ़ाया जा सके। इसलिए, मेकर्स फिल्म के ट्रेलर से पहले पठान के के दो शानदार गाने रिलीज करेंगे। फिल्म का ट्रेलर जनवरी में रिलीज होगा। 
 
सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, पठान में दो गाने सचमुच बेहद शानदार हैं। और खुशकिस्मती से ये दोनों गाने इतने बेहतरीन है कि, इनके साल के चार्टबस्टर एंथम में शामिल होने की पूरी संभावना है। इसलिए, हमने सोचा कि फिल्म रिलीज होने से पहले लोगों को गानों का आनंद लेने के लिए भरपूर समय दिया जाए।
 
उन्होंने कहा, खास तौर पर दिसंबर का महीना, दुनिया भर के लोगों के लिए पार्टी करने और छुट्टियां बिताने का समय होता है। इसलिए हम फिल्म के थिएट्रिकल ट्रेलर से पहले इसके गाने रिलीज करेंगे। यह 'पठान' फिल्म के प्लॉट को पूरी तरह महफ़ूज़ रखने की हमारी योजना का एक हिस्सा है और हम रिलीज के समय तक ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे। तो पठान के गीतों पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए।
 
फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण रॉ एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन का ‍किरदार निभाएंगे। फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' होगी दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट की जाने वाली पहली फिल्म