मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan film jawan advance booking opens in india
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (13:03 IST)

शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज

शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज | shahrukh khan film jawan advance booking opens in india
Jawan Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ाते हुए 'जवान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म देखने के लिए और बेकरार हो गए हैं।
 
शाहरुख खान की 'जवान' को जबरदस्त बज बना हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ देती। वीहं अब मेकर्स ने भारत में 'जवान' की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म के इस ट्रेलर ने जवान की एडवांस बुकिंग विंडो खुलने के उत्साह को जबरदस्त तरीके बढ़ा दिया है।
 
अब बिना किसी देरी के वह समय आ गया है जब दर्शक आखिरकार फिल्म के लिए अपने टिकट बुक कर सकते हैं। एसआरके के प्रमुख फैन क्लब ने पहले से ही पैन इंडिया सेलिब्रेशन्स की योजना बनाई है। 
 
देशभर में जवान की एडवांस बुकिंग विंडो आज सुबह 10 बजे से खुल गईं है। जवान का धमाकेदार प्रीव्यू रिलीज होने के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों के प्रशंसक इस दिन का इंतजार कर रहे थे और अब वे आखिरकार इस एक्शन से भरपूर सवारी के लिए अपने टिकट रिजर्व कराने में सक्षम हो सकते हैं।
 
जनता के बीच फिल्म के लिए जबरदस्त चर्चा और दीवानपन को देखते हुए, यह अनुमान लगाना आसान है कि बॉक्स ऑफिस पर पहले कभी नहीं देखा गया तूफान आने वाला है और रिकॉर्ड इतिहास रचने वाले हैं। 
 
'जवान' एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है। यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रसिका दुग्गल निभाना चाहती हैं पर्दे पर अमृता प्रीतम का किरदार