सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor reacts to losing twitter blue tick shared kabir singh memes
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (16:46 IST)

ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटने पर नाराज हुए शाहिद कपूर, बोले- एलन तू वहीं रुक, मैं आ रहा हूं...

ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटने पर नाराज हुए शाहिद कपूर, बोले- एलन तू वहीं रुक, मैं आ रहा हूं... | shahid kapoor reacts to losing twitter blue tick shared kabir singh memes
  • ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म से वेरिफाइड यूजर्स के ब्लू टिक हटा दिए है
  • अब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे
  • शाहिद कपूर ने अपने अकाउंट से ब्लू टिक हटने पर मजेदार मीम शेयर किया
 
shahid kapoor reacted on loosing blue tick : ट्विटर ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म से वेरिफाइड यूजर्स के ब्लू टिक हटा लिए। इसके बाद बॉलीवुड सितारों के अकाउंट से भी ब्लू टिक गायब हो गए, जिसके बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग अलग-अलग तरीके से ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को ट्रोल कर रहे हैं। 
 
शाहिद कपूर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटने पर मजाकियां अंदाज में एलन मस्क पर गुस्सा जाहिर किया है। शाहिद कपूर ने एक फैन द्वारा शेयर किए गए मीम को रीशेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। 
 
फैन ने फिल्म कबीर सिंह से शाहिद कपूर की एक गुस्से वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शाहिद कपूर अपने ब्लू टिक के लिए एलन मस्क को पीटने के लिए जाते हु, 'मेरा ब्लू टिक है वो।'
 
शाहिद कपूर ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया। एलन तू वहीं रुक, मैं आ रहा हूं।' शाहिद ने इसके साथ हंसने वाली इमोजी भी शेयर की।
 
बता दें कि ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटाए हैं। अब ब्लू टिक के लिए हर किसी को पैसे खर्च करना पड़ेगे। निर्धारित शुल्क अदा करने पर ब्लू टिक साइन फिर लग जाएगा। शाहिद के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अजय देवगन, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट समेत कई लोग के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो चुके हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर वापस मिला ब्लू टिक, बिग बी बोले- तू चीज बड़ी है मस्क मस्क...