सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shabana azmi will be seen hollywood series halo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (10:56 IST)

हॉलीवुड सीरीज 'हेलो' में नजर आएंगी शबाना आजमी, बहू शिबानी दांडेकर बोलीं- शो का इंतजार नहीं कर सकती...

Hollywood Series
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी जल्द ही एक हॉलीवुड सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज का नाम 'हेलो' है। सीरीज को फेमस हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज को लेकर शबाना बेहद उत्साहित हैं। 

 
हाल ही में शबाना आजमी ने इस सीरीज से अपना लुक शेयर किया है। शबाना ने इस शो से अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'हेलो में एडमिरल पारांगोस्की के रोल में। मेरी पहली कलर ब्लाइंड कास्टिंग। 24 मार्च को रिलीज हो रहा है शो।'
 
शिबानी दांडेकर ने सास शबाना के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जबरदस्त। मैं इस शो का इंतजार नहीं कर सकती।' वहीं शिबानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सीरीज के लुक को भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'ये जबरदस्त है। शबाना आजमी आपको हेलो सीरीज में देखने का इंतजार मैं नहीं कर सकती। ये शो 24 मार्च को रिलीज हो रहा है। सुपर एक्साइटेड, सुपर सुपर प्राउड।'
 
शबाना आजमी के साथ इस सीरीज में हॉलीवुड एक्टर्स नताशा मैकएलोन और केट केनेडी नजर आने वाले हैं। सीरीज मेगा हिट वीडियो गेम हेलो (Halo Video Game) का अडैप्शन है। 
 
ये भी पढ़ें
आदित्य नारायण बने पिता, पत्नी श्वेता ने दिया बेटी को जन्म