मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Seven from Aamir Khan Staff test positive for Covid-19
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2020 (12:20 IST)

आमिर खान की टीम में 7 लोगों को कोरोना

आमिर खान की टीम में 7 लोगों को कोरोना - Seven from Aamir Khan Staff test positive for Covid-19
कोरोना की रफ्तार भारत में थम नहीं रही है और रोजाना इस बीमारी के शिकार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र और विशेषकर मुंबई में कोरोना बुरी तरह से पैर पसार हो चुका है। 
 
फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी लगातार इस खतरनाक बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। खबर मिली है कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान की टीम में 7 लोगों को कोरोना हो गया है। 


 
आमिर खान का रसोइया, सुरक्षाकर्मी सहित 7 लोगों को कोरोना हो गया है। सभी को क्वारंटाइन किया गया है। आमिर ने ट्वीटर पर बीएमसी ऑफिशियल को धन्यवाद दिया है जिन्होंने फौरन अपना काम शुरू कर दिया है। 
 
आमिर खान अपने परिवार के लिए चिंतित हैं। खबर है कि आमिर खान, उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है और अब रिपोर्ट का इंतजार है। 
 
आमिर खान 15 जुलाई से अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू करने वाले थे, जो अब संभव नहीं लग रहा है। 
ये भी पढ़ें
विद्युत जामवाल के साथ भेदभाव, Hotstar ने किया इग्नोर