सारा अली खान के ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैंस का दिल, साड़ी पहने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
				  																	
									  
				  
	इस बार सारा अली खान ने साड़ी पहने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है। सारा तस्वीरों में गाजीरी रंग की खूबसूरत सी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। 
				  						
						
																							
									  
	 
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
				  
	सारा अली खान की ये साड़ी मदर थीम पर है। साड़ी पर अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक डायलॉग लिखा है- 'मेरे पास मां है'। उनकी साड़ी पर 'ठंड रख' जैसा मजेदार फ्रेज भी प्रिंटेड है।
				  
	 
				  																	
									  
				  
	सारा ने साड़ी के साथ पिंक कलर के मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। माथे पर छोटी सी बिंदी, सॉफ्ट कर्ल हेयर, सिल्वर झुमके और मैचिंग चूड़ियों ने एक्ट्रेस का लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।
				  																	
									  
	
				  
				  																	
									  
				  
	इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है, 'क्योंकि साड़ी में नारी हमेशा ही प्यारी लगती हैं।' फैंस का सारा का यह ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा हैं। वह कमेंट करके एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
				  																	
									  
				  
	वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आई थीं। वह जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखेंगी।