• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan akshay kumar dhanush film atrangi re trailer release
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 नवंबर 2021 (16:37 IST)

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की 'अतरंगी रे' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की 'अतरंगी रे' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज - sara ali khan akshay kumar dhanush film atrangi re trailer release
अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अतरंगी रे' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी 'पकड़वा शादी' पर आधारित है।

 
ट्रेलर की शुरुआत में कुछ लोग धनुष को जबरदस्ती पकड़कर लाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में धनुष विशु नाम के तमिल लड़के का किरदार निभा रहे हैं। धनुष की शादी सारा अली खान जो फिल्म में रिंकू से करा दी जाती हैं। दोनों इस शादी से खुश नहीं है। 
 
सारा और धनुष फैसला करते हैं कि वह दिल्ली पहुंचकर दोनों अपने अपने रास्ते चले जाएंगे। रिंकू अक्षय कुमार (शहजाद) से प्यार करती हैं। अक्षय फिल्म में सर्कस में काम करने वाले जादूगर का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में अक्षय की धमाकेदार एंट्री देखने को मिल रही है। एक सीन में अक्षय अपने शरीर पर आग लगाकर चलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
 
जैसे कि बताया कि ये एक लव ट्राएंगल फिल्म है। आखिर में रिंकू और विशु को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। रिंकू विशु को भी चाहती है और शहजाद को भी खुद से दूर नहीं करना चाहती है। अब इस कहानी का अंत क्या होगा ये तो फिल्म के रिलीज होने के साथ ही पता चलेगा।
 
फिल्म अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। इस फिल्म का गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। यह फिल्म 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
'बॉब बिस्वास' की शूटिंग के दौरान इतना हो गया था अभिषेक बच्चन का वजन, इस वजह से नहीं किया प्रोस्थेटिक का उपयोग