सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sapna choudhary surrenders in lucknow court
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (17:31 IST)

सपना चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली सशर्त जमानत, जानिए क्या है मामला

Sapna Choudhary
मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ बीते दिनों लखनऊ की एक अदालत ने एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों के पैसे नहीं लौटाने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी दिया था। सोमवार को सपना ने कोर्ट में सरेंडर किया। 

 
एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेंडर के उपरांत कस्टडी में ले लिया है। हालांकि कुछ देर बाद ही सपना को जमानत मिल गई। उनका वारंट वापस हो गया है। जिसके बाद वह रिहा हो गईं। कोर्ट ने सपना चौधरी का वारंट इस शर्त पर खत्म किया कि कोर्ट में वो पेश होकर सहयोग करेंगी।
 
इस मामले में अगली सुनवाई अब 30 सितंबर को होगी। सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। आयोजकों का आरोप है कि सिंगर सपना चौधरी ने डांस शो के नाम पर लाखों रुपये जमा कराए। जिसके बाद वह कार्यक्रम में नहीं आईं और शो को रद्द कर दिया था। 
 
ये भी पढ़ें
हंस-हंस कर लोटपोट होना चाहते हैं तो यह चुटकुला जरूर पढ़ें : तेरी गर्लफ्रेंड यहां दूसरे के साथ है...