गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay gupta is working on the third part of the shootout series
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 मार्च 2021 (17:55 IST)

'शूटआउट' सीरीज का आएगा तीसरा पार्ट, यह होगा फिल्म का नाम!

Shootout Series
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' ने धमाल मचा दिया था। फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्म बनी थी। इसके बाद फिल्म के राइटर संजय गुप्ता ने 2013 में सीरीज का दूसरा पार्ट 'शूटआउट एट वडाला' रिलीज किया। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया।

 
इसके बाद से ही फैंस इस सीरीज की तीसरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है कि मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। खबरों के अनुसार फिल्म के निर्देशक सीरीज की तीसरी किस्त में लगे हुए हैं। 
 
यह फिल्म साल 1992 में जेजे अस्पताल में हुए शूटआउट पर आधारित होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि शूटआउट सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है। अभी तक सीरीज की दो फिल्में रिलीज हुई हैं और दोनों ने ही साबित कर दिया है कि ऐसी फिल्मों के लिए भी ऑडियंस है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संजय गुप्ता फिल्म के तीसरे हिस्से पर इसी साल के अंत तक काम शुरू करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1992 में जेजे अस्पताल में हुए शूटआउट पर आधारित है। ये शूटआउट दाउद इब्राहिम और अरुण गवली की गैंग के बीच हुआ था। दोनों गैंग्स की दुश्मनी को देखते हुए फिलहाल इस फिल्म का नाम शूटआउट 3: गैंग वॉर्स ऑफ बॉम्बे' रखा जाएगा। 
 
फिल्म की कास्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल संजय गुप्ता फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर रजत अरोड़ा के साथ काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
wine shop वाला पॉजिटिव नहीं निकला : कोरोना काल का चुटकुला