• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt to wear armour weighing 35 kg in his film panipat
Written By

पानीपत में 35 किलो का कवच पहन शूटिंग करेंगे संजय दत्त, जिम में बहा रहे हैं जमकर पसीना!

Panipat
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त इन दिनों फिल्म कलंक के प्रमोशन के साथ-साथ आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए वो पिछले एक महीने से जयपुर में शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वो दमदार लुक में नजर आने वाले हैं।


संजय दत्त ने फिल्म पानीपत के लिए अपनी दाड़ी बढ़ाई है और अपने डेली रूटीन में भी भारी परिवर्तन किया है। अब इस फिल्म में संजय दत्त के रोल से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। पीरियड ड्रामा फिल्म पानीपत में संजय अफगान किंग अहमद शाहर दुर्रानी का किरदार निभाते नजर आएंगे। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त अपने किरदार अहमद शाहर दुर्रानी के लिए 35 किलो का कवच पहनेंगे। इस कवच में फिट होने के लिए संजय जमकर वर्कआउट भी कर रहे हैं। यहां तक कि शूटिंग के दौरान भी समय निकालकर वह जिम जा रहे हैं। संजय दत्त पहली बार इतना भारी कॉस्ट्यूम पहनने वाले हैं।

इन दिनों संजय ने अपनी डाइट में भी खास परिवर्तन किया हुआ है। वह पूरी तरह से प्रोटीन डाइट पर आ गए हैं। वह सलाद, चिकन और फिश खाने पर ध्यान दे रहे हैं ताकि शरीर में प्रोटीन की मात्रा बढ़ा सकें, और ज्यादा से ज्यादा मसल्स गेन कर सकें।
 
खबरों के अनुसार संजय दत्त ने जब साल 2018 में फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था। उसी वक्त उनकी बॉडी के मुताबिक 35 किलो का ये कवच तैयार करने का फैसला लिया गया था। निर्माताओं के मुताबिक, इसे पुराने जमाने के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें
इस वजह से सलमान खान ने ठुकराया वेब सीरीज में काम करने का ऑफर